Video: स्कूल में बच्चों का बाल्टी में पानी लाने का वीडियो हुआ वायरल

Must Read

Firozabad News: गर्मी के बाद स्कूल खुले कुछ दिन भी नहीं हुए कि स्कूली बच्चों का बाल्टी में पानी लाने का वीडियो वायरल होने लगा. दरअसल, यह मामला प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर विकासखंड नारखी का है. जहा स्कूली बच्चों का बाल्टी में पानी लाने का वीडियो वायरल होने लगा. आखिरकार प्राथमिक विद्यालय में से रसोईया कहां गई थी, जो मासूम बच्चों से पानी भरवाया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है की मासूम बच्चों से बाल्टी उठाई तक नहीं जा रही है. मासूम बच्चे रख-रख कर बाल्टी को स्कूल तक पहुंचा रहे हैं.

Latest News

राम-भरत जैसा भाई-प्रेम आए बिना समाज में रामराज्य संभव नहीं: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, एक सज्जन एक महान संत के पास पहुंचे और...

More Articles Like This