Stray Dogs SC Verdict: डॉग लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दिल्ली-एनसीआर के स्ट्रे डॉग्स पर हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा कि कुत्तों को वापस छोड़ने पर लगी रोक को हटा दिया है. शेल्टर होम में भेजे गए कुत्तों को छोड़ने की अनुमति होगी, लेकिन तभी जब उनका नसबंदी और स्वास्थ्य परीक्षण पूरा हो चुका हो.
#WATCH | Over SC order on stray dogs in Delhi-NCR, Supreme Court lawyer and petitioner Nanita Sharma says, “This is a balanced order. The court has involved all states in this case. All matters regarding dog issues pending in all courts in all states will be brought under one.… pic.twitter.com/4fm0VtsLdX
— ANI (@ANI) August 22, 2025