Tamil Nadu News: तमिलनाडु के शिवगंगा में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 10 से अधिक घायल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के कराईकुडी में सेनजई थेनारू ब्रिज के पास मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हादसा एक सरकारी यात्री बस और एक निजी वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ.

सुबह करीब 3 बजे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी बस तिरुचिरापल्ली से रामेश्वरम की ओर जा रही थी, जबकि दुग्ध वैन देवकोट्टई से कराईकुडी की दिशा में आ रही थी. यह भीषण टक्कर सुबह करीब 3 बजे हुई. हादसे में दूध वैन में सवार आरुमुगम, करुणा और तमिजपंडियन की मौके पर ही मौत हो गई.

बस में सवार 10 से अधिक यात्री घायल

वहीं, वैन के चालक रूपेन, सरकारी बस के चालक नागराज और कंडक्टर सेलवेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद मदुरै सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया. इसके अलावा, बस में सवार 10 से अधिक यात्रियों को मामूली से गंभीर चोट आईं. इनमें से अधिकांश को कराईकुडी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चार यात्रियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें शिवगंगा सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

स्थानीय पुलिस ने शुरू किए राहत कार्य

स्थानीय पुलिस ने (Tamil Nadu News) घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और राहत कार्य शुरू किए. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और संभवतः चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद कराईकुडी क्षेत्र में हंगामा मच गया. वहीं मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी डाकघरों और मेल डिलीवरी पर पड़ सकता है Donald Trump की नीतियों का असर: Report

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version