‘Modi’s Mission’ किताब का विमोचन आज, PM Modi की सोच और सफर पर आधारित है बर्जिस देसाई की रचना

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, नेतृत्व और विचारधारा पर आधारित नई किताब ‘Modi’s Mission’ का विमोचन आज, 24 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. यह पुस्तक प्रसिद्ध वकील और लेखक बर्जिस देसाई द्वारा लिखी गई है और रूपा पब्लिकेशन ने इसे प्रकाशित किया है. किताब का लोकार्पण महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया जाएगा.

विचारों और मिशन की कहानी

यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पारंपरिक जीवनी नहीं है, बल्कि उनके विचारों, मूल्यों और मिशन की कहानी प्रस्तुत करती है. लेखक बर्जिस देसाई ने इसमें बताया है कि कैसे एक सामान्य परिवार से आने वाले नरेंद्र मोदी ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए भारतीय राजनीति में नई चेतना और दृष्टि का संचार किया. किताब में उनके बचपन और युवावस्था की उन घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है, जिन्होंने उनके सामाजिक दृष्टिकोण, नेतृत्व शैली और प्रशासनिक सोच को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

बड़े फैसलों के पीछे की रणनीति और सोच

‘Modi’s Mission’ में यह भी बताया गया है कि कैसे कुछ बुद्धिजीवी वर्गों ने पीएम मोदी के खिलाफ झूठ फैलाकर शासन को कमजोर करने की कोशिश की. पीएम मोदी ने पारदर्शी और परिणाम आधारित शासन के जरिए देश की सामूहिक चेतना को मजबूत किया. किताब में नोटबंदी, GST, अनुच्छेद 370 की समाप्ति जैसे बड़े फैसलों को लेकर मोदी की रणनीति और सोच को विस्तार से समझाया गया है.

लेखक की पृष्ठभूमि और उपलब्धियां

लेखक बर्जिस देसाई मुंबई के प्रतिष्ठित वकील और प्रसिद्ध लेखक हैं. वे एक प्रमुख गुजराती अखबार में पत्रकार रह चुके हैं और भारत की एक नामी कानूनी फर्म के मैनेजिंग पार्टनर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. साहित्य के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है. उन्होंने पारसी संस्कृति पर आधारित चर्चित किताबें ‘Oh! Those Parsis’ और ‘The Bawaji’ लिखी हैं.

Latest News

Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, निफ्टी 25,900 स्तर से नीचे कर रहा कारोबार

Sensex opening bell: भारतीय बेंचमार्क सूचकांक शुक्रवार के कारोबारी दिन सपाट खुले. शुरुआती कारोबार में निफ्टी एफएमसीजी 1.42 प्रतिशत...

More Articles Like This