‘यह अच्छा संकेत है’, पीएम मोदी और ट्रंप के बीच फोन कॉल को लेकर बोले NDA सांसद

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Donald Trump: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर बातचीत एक सकारात्मक संकेत है.

दोनों देश दोस्त हैं PM Modi Donald Trump

भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा, “दोनों देश दोस्त हैं. यह सच है कि टैरिफ और दूसरे मुद्दों के जरिए कुछ गलतफहमी फैलाई गईं. अगर दोनों देशों के बीच एक अच्छी ट्रेड डील होती है, तो सभी को फायदा होगा. इससे हमारी इकॉनमी को मदद मिलेगी और महंगाई भी कम होगी. यह एक अच्छा संकेत है.” सांसद राजकुमार चाहर ने कहा, “भारत और उसके 140 करोड़ नागरिकों के हित में जो भी फैसले लिए जा सकते हैं, वे देश के चुने हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता हो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात हो या दुनिया के अन्य देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने हों, देशहित में प्रधानमंत्री मोदी सभी फैसले लेते हैं.”

टीडीपी के सांसद ने दी प्रतिक्रिया

टीडीपी के सांसद लवू श्रीकृष्ण देवरायलू ने भी पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “अगर हम तारीफ की बात करना चाहते हैं, तो हमें सबसे पहले अपने आत्म-सम्मान और देश की उम्मीदों को प्राथमिकता देनी होगी. यह बहुत साफ है कि अमेरिका भारत के साथ डील करना चाहता है, क्योंकि भारत एक बहुत बड़ा मार्केट है. हम 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “भारत की सर्विस इंडस्ट्री भी अमेरिकी इंडस्ट्रीज को सपोर्ट करती है. यह दोनों देशों के लिए अच्छी बात है. हालांकि, यह सहयोग बराबरी की शर्तों पर होना चाहिए, न कि इस तरह से कि किसी एक देश को बहुत ज्यादा फायदा हो.”

भारत और अमेरिका साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की. दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों में हो रही लगातार प्रगति की समीक्षा की और प्रमुख क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने दोहराया कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए भारत और अमेरिका साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- PM मोदी से मिले आचार्य प्रमोद कृष्णम, मंदिर निर्माण प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी

Latest News

बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक, किडनी फेल होते ही डायलिसिस शुरू

Dhaka: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक है. फिलहाल, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है....

More Articles Like This

Exit mobile version