अंतराष्ट्रीय टाइगर दिवस पर सीएम धामी का बड़ा ऐलान, Tiger Protection Force में अग्निवीरों को दी जाएगी तैनाती

Tiger Protection Force : उत्‍तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में गठित की जाने वाली टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में अग्निवीरों को सीधी तैनाती दी जाएगी. उनका कहना है कि इससे बाघ संरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी और अग्निवीर के रूप में अपनी सेवा पूरी कर चुके प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. बता दें कि अग्निवीरों को सेवा करने के लिए सरकार का यह एक अहम कदम है.

शिकायत के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

ऐसे में उन्‍होंने कहा कि इस फोर्स की स्थापना से बाघ संरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही अवैध शिकार पर रोक लगेगी. बता दें कि इस फोर्स में अग्निवीर जैसे प्रशिक्षित जवान वन क्षेत्रों में गश्त के दौरान खुफिया जानकारी एकत्र करेंगे और शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.

प्राकृतिक आवास का संरक्षण भी महत्वपूर्ण

इस दौरान सीएम धामी का कहना है कि देश की सुरक्षा को लेकर बाघों के प्राकृतिक आवास का संरक्षण भी महत्वपूर्ण है. यह फोर्स वनों में अवैध कटान और आवास को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों को रोकने में मदद करेगी. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कई बार बाघ आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं जिससे मानव जीवन को काफी संघर्ष करना पड़ता है. यह फोर्स इसलिए तैनात की जाएगी, ताकि दोनों पक्षों को नुकसान न हो. इससे उनकी दक्षता भी बढ़ेगी.

राष्‍ट्रीय स्‍स्‍तर पर बाघ संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा

इसके साथ ही अग्निवीरों की भर्ती से स्थानीय समुदाय भी संरक्षण प्रयासों में शामिल होगा, बता दें कि इससे एक सकारात्मक माहौल बनेगा और यह माडल सफल होता है तो इसे देश के अन्य बाघ अभयारण्यों और संरक्षित क्षेत्रों में भी अपनाया जा सकता है. इससे राष्ट्रीय स्तर पर भी बाघ संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.

 इसे भी पढ़ें :- दिल्ली में पहली बार ऐसी सुसाइड, हीलियम गैस से की खुदकुशी, मास्क और प्लास्टिक से…

Latest News

मनोज कुमार सिंह रिटायर, Shashi Prakash Goyal यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है. उन्होंने बुधवार...

More Articles Like This

Exit mobile version