दानापुर में दर्दनाक हादसा: जर्जर मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Danapur Accident: पटना जिले के दानापुर में रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. एक पुराने मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बबलू खान (32), उनकी पत्नी रौशन खातून (30), बेटा मोहम्मद चांद (10), बेटी रूकशार (12) और दो साल की मासूम चांदनी के रूप में हुई है. इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

ग्रामीणों ने शुरू किया राहत कार्य

छत गिरने की तेज आवाज और चीख-पुकार सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. सभी ने मिलकर मलबा हटाने और दबे हुए परिवार को बाहर निकालने की भरसक कोशिश की. लेकिन जब तक लोग उन्हें बाहर निकाल पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक और आक्रोश में डूबो दिया है.

पुलिस और प्रशासन मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही अकिलपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया गया और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

इंदिरा आवास योजना का जर्जर मकान

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि यह मकान करीब दस वर्ष पहले इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana) के तहत बनाया गया था. समय के साथ मकान जर्जर होता चला गया. हाल के दिनों में लगातार बारिश और नमी के कारण दीवारें कमजोर हो गई थीं और छत में दरारें पड़ चुकी थीं. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे इसकी मरम्मत नहीं करा पाए.

प्रशासन से जांच की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में ऐसे कई मकान हैं जो अब पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सभी पुराने इंदिरा आवास मकानों की जांच कराई जाए और जरूरत पड़ने पर इन्हें दोबारा बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं न हों.

यह भी पढ़े: देश को दहलाने की साजिश नाकाम, फरीदाबाद के मेडिकल कॉलेज से दो AK-47 और 350kg विस्फोटक बरामद

Latest News

नेपाल: मनांग में कई दिनों से लापता दो भारतीय पर्यटकों के शव मिले

Nepal Crime: नेपाल में पिछले कई दिनों से लापता दो भारतीय पर्यटकों के शव मिले है. तलाश के दौरान...

More Articles Like This