देसी पिस्तौल और गोला-बारूद संग दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, गोलियां चलाकर लोगों में फैलाई थी दहशत

Jammu: जम्मू पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से तीन देसी पिस्तौल, गोला-बारूद और एक धारदार हथियार भी बरामद हुआ है. जम्मू ग्रामीण की पुलिस ने दोमाना थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में इन दोनों को पकडा है. पुलिस के मुताबिक 28 नवंबर की रात को एक अज्ञात युवक ने उदेवाला स्थित ग्रैंड रीव्स बैंक्वेट हॉल के अंदर गोलियां चलाकर लोगों में दहशत फैला दी. जिससे अफरा- तफरी मच गई थी.

दो देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोमाना थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की. दोमाना के थाना प्रभारी निरीक्षक वरुणेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मढ़ क्षेत्र निवासी आरोपी सनी शर्मा को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया. सनी शर्मा की गिरफ्तारी और उसके बाद हुए खुलासे के बाद पुलिस ने दो देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए. वह कनाचक थाने के एक अन्य मामले में भी संलिप्त पाया गया.

आरोपी के संबंधों का पता लगाने के लिए पुलिस कर रही जांच

पुलिस फिलहाल आरोपी के अतिरिक्त संबंधों का पता लगाने, सहयोगियों की पहचान करने और हथियारों व गोला-बारूद के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. एक अन्य घटना में पुलिस ने बताया कि 29 नवंबर की रात को पौनी चक पुलिस चौकी के प्रभारी गस्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसकी पहचान जम्मू निवासी जसकीरत सिंह उर्फ ​​सनम के रूप में हुई.

पहले से ही दो अन्य मामलों में शामिल था आरोपी

पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक धारदार हथियार (टोका) बरामद किया. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी पहले से ही दो अन्य मामलों में शामिल था. पुलिस ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. कहा है कि इस कार्रवाई ने यह साबित किया कि अपराध की कोई समय सीमा नहीं होती और कोई भी अपराधी कानून की पहुंच से बाहर नहीं रह सकता.

इसे भी पढ़ें. Bihar Accident: अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, छह घायल

Latest News

केंद्र सरकार ने MSP के रूप में FY24-25 में किसानों को 3.47 लाख करोड़ रुपए का किया भुगतान

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 1,223 लाख मीट्रिक टन अनाज की खरीद...

More Articles Like This

Exit mobile version