हजारीबाग में रामनवमी के पहले ‘मंगला जुलूस’ के दौरान दो पक्ष भिड़े, जमकर हुआ पथराव, पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी के पहले 25 मार्च को देर रात निकाले गए ‘मंगला जुलूस’ के दौरान दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई. शहर के झंडा चौक और जामा मस्जिद मार्ग (Jama Masjid Marg) के बीच दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग चोटिल हुए हैं. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद हालात नियंत्रित कर लिए गए. बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान कोई गाना बजाए जाने को लेकर विवाद हुआ और देखते-देखते दो पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. इससे जुलूस में भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने भीड़ तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की.
रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी, सदस्य और समाज के प्रमुख लोगों ने भी दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति नियंत्रित की. रात करीब 12 बजे तक इस घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस घटना के बाद शहर के मेन रोड और जामा मस्जिद रोड सहित संवेदनशील इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
–आईएएनएस
Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version