UAE President India Visit: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान आज दिल्ली पहुंचे. उनकी यह भारत यात्रा दोनों देशों के रिश्तों के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर स्वयं पहुंचकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे को गले लगाया. यह दृश्य भारत और यूएई के बीच मजबूत और भरोसेमंद दोस्ती को दर्शाता है.
यहां पीएम मोदी द्वारा यूएई राष्ट्रपति का स्वागत करने की तस्वीरें देखिए.
توجهتُ إلى المطار لاستقبال أخي، صاحب السمو الشيخ محمد بن زايد آل نهيان، رئيس دولة الإمارات العربية المتحدة. تُجسّد زيارته الأهمية التي يوليها لعلاقات الصداقة المتينة بين الهند والإمارات. أتطلع إلى مباحثاتنا.@MohamedBinZayed pic.twitter.com/O5R1tOxjAU
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2026
स्वागत का खास अंदाज
पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल से हटकर यूएई के राष्ट्रपति को रिसीव किया. उन्होंने एयरपोर्ट पर जाकर शेख मोहम्मद का अभिवादन किया. मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह यात्रा भारत-यूएई की मजबूत दोस्ती को दिखाती है. दोनों नेता जल्द ही बातचीत करेंगे. यह मुलाकात छोटी लेकिन बहुत अहम है. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी. यह तस्वीर देखिए जिसमें दोनों नेता एक साथ नजर आ रहे हैं.

भारत-यूएई के संबंध बहुत मजबूत
भारत और यूएई के संबंध लंबे समय से मजबूत और भरोसेमंद रहे हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और संस्कृति जैसे अहम क्षेत्रों में व्यापक सहयोग देखने को मिलता है. साल 2022 में भारत और यूएई ने कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (CEPA) पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद द्विपक्षीय व्यापार में तेज बढ़ोतरी हुई. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत-यूएई के बीच व्यापार का आंकड़ा 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया. वर्तमान में यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जबकि भारत यूएई का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बना हुआ है.
22 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश
यूएई भारत में बड़े निवेश करता है. अब तक 22 अरब डॉलर से ज्यादा का विदेशी निवेश आ चुका है. ऊर्जा क्षेत्र में लंबे समय के लिए तेल और गैस की सप्लाई होती है. दोनों देश डिजिटल पेमेंट, कनेक्टिविटी और रक्षा जैसे क्षेत्रों में भी साथ काम कर रहे हैं. भारत में 35 लाख से ज्यादा भारतीय काम करते हैं जो दोनों देशों को जोड़ते हैं.
शेख की तीसरी आधिकारिक यात्रा
राष्ट्रपति बनने के बाद यह शेख मोहम्मद की भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा है, जबकि पिछले दस वर्षों में वह 5वीं बार भारत आए हैं. यह इस बात का संकेत है कि भारत और यूएई के रिश्ते समय के साथ और ज्यादा मजबूत हुए हैं. पश्चिम एशिया में मौजूदा तनाव के बीच यह दौरा खास तौर पर व्यापार, रक्षा और ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर विस्तृत चर्चा करेंगे.