PM मोदी की अध्यक्षता में 28 मई को होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर हो सकती है चर्चा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुधवार, 28 मई को सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री आवास (PM residence) पर होगी. पीएम आवास पर होने वाले इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि पीएम मोदी अभी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. यहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. गुजरात दौरे के बाद वह दिल्ली लौटेंगे और बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे.

इससे पहले, 14 मई को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) के तहत उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर यूनिट (Semiconductor Unit) की स्थापना को मंजूरी दी गई थी. इससे 3,700 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित होगा. यह यूनिट एचसीएल और फॉक्सकॉन (Unit HCL and Foxconn) का संयुक्त उद्यम है. दोनों मिलकर यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑथोरिटी (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) क्षेत्र में जेवर हवाई अड्डे (Jewar Airport) के पास प्लांट स्थापित करेंगे.

यह प्लांट 20,000 वेफर्स प्रति माह के लिए डिजाइन किया गया है और डिजाइन आउटपुट क्षमता 36 मिलियन यूनिट प्रति माह है. इस प्लांट में मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी और डिस्प्ले वाले अन्य डिवाइस के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण होगा. कैबिनेट नोट के मुताबिक, भारत में लैपटॉप, मोबाइल, सर्वर, मेडिकल डिवाइस, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के तेजी से विकास के साथ सेमीकंडक्टर की मांग बढ़ रही है, यह नई यूनिट पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को और आगे बढ़ाएगी.

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This