Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गुरुवार को अपने दिल्ली (Delhi) स्थित आवास पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) से शिष्टाचार भेंट की. यह मुलाकात प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं, क्षेत्रीय विकास योजनाओं, और जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामंजस्य और समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित हुई.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव को अपने संसदीय क्षेत्र गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में हाल ही में हुई अतिवृष्टि और बाढ़ से उत्पन्न हालात की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान, ग्रामीण बुनियादी ढांचे में आई बाधाएं, और प्रभावित परिवारों की कठिनाइयों को विस्तार से साझा किया.
सिंधिया ने सीएम मोहन मोहन से अनुरोध किया कि प्रभावित जिलों में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए. किसानों को समुचित मुआवज़ा और बीमा लाभ शीघ्रता से प्रदान किया जाए. बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, और जल निकासी व्यवस्था की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए. स्थायी समाधान हेतु जल प्रबंधन और आपदा तैयारी के दीर्घकालिक उपायों पर विचार किया जाए.
बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने सभी उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वस्त किया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों को सरकार प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ा रही है. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा बताए गए स्थानीय और जमीनी स्तर के समस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.
गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर यह सिंधिया और सीएम मोहन यादव के बीच दूसरी अहम बैठक थी. इससे पहले 4 अगस्त को दोनों नेता गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी और गुना जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का संयुक्त दौरा कर चुके हैं. उस दौरान दोनों नेताओं ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और तत्काल राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया था.