कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, कहा- ‘अपने देश के नहीं विदेशों के नेता हैं Rahul Gandhi…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Bihar: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. जीतन राम मांझी ने कहा कि अपने देश के बारे में दूसरे देशों में यह नहीं बोलना चाहिए था. अपने देश के प्रति सब लोग ईमानदार है, कोई भी देशभक्त ऐसा नहीं कह सकता है. उन्‍होंने आगे कहा कि राहुल गांधी अपने देश के नहीं विदेशों के नेता हैं. यही कारण है कि विदेशों में जाकर राहुल गांधी हिंदुस्तान के बारे में ऐसा बोलते हैं. कोई हिन्दुस्तानी ऐसा नहीं बोल सकता है, तो राहुल गांधी को भी नही बोलना चाहिए. वह विपक्ष के नेता हैं. उन्हें सांसद में बोलना चाहिए. राहुल गांधी घर का भेदी लंका ढाए वाला काम कर रहे हैं.
दरअसल,  बीते हफ्ते  राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनके दिए बयानों पर जमकर हंगामा मचा रहा. भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से उनकी मुलाकात पर सबसे ज्यादा विवाद हुआ. राहुल ने कहा थ कि ‘जब भारत एक निष्पक्ष जगह बन जाएगा तो कांग्रेस आरक्षण खत्म करने पर विचार करेगी. उन्‍होंने कहा था कि भारत अभी निष्पक्ष जगह नहीं है.
भारत में 90 फीसदी आबादी दलित, पिछड़ों और आदिवासियों की है, जो खेल में शामिल ही नहीं हैं. जीतन राम मांझी ने वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन के लिए पीएम मोदी को आभार व्यक्त किया है. बताया कि विष्णुपद कॉरिडोर, महाबोधी कॉरिडोर, भुवनेश्वर से कोलकाता एक्सप्रेसवे, ओद्योगिक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की उपयोगिता और बढ़ जाएगी.

 

Latest News

African country: हैती नरसंहार में 70 लोगों की मौत, घर छोड़ने पर मजबूर हुए हजारों लोग

Haitian Gang Kills at least 70 People: हैती में हुए सामूहिक नरसंहार में मारे गए लोगों की संख्‍या बढकर...

More Articles Like This