UP: स्‍वामी प्रसाद मौर्य को म‍िली जान से मारने की धमकी, ट्वीट कर कहा…

लखनऊ। ट्वीट के जर‍िए समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय महासच‍िव स्‍वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी म‍िली है। इसकी जानकारी सपा नेता ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश सरकार, यूपी चीफ सेक्रेटरी, यूपी पुल‍िस, डीजीपी से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की अपील की है।

स्‍वामी प्रसाद मौर्य बोले…

स्‍वामी प्रसाद ने कहा क‍ि इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट द्वारा 29 मई 2023, समय 7:12 बजे सायं को अपने ट्वीटर वाल पर लिखकर कि “एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे” यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गई है, जो सीधे हत्या करने को इंगित करती है। अतः उक्त प्रकरण की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

Latest News

Ganga Saptami 2025: गंगा सप्तमी के दिन भूलकर भी गंगा जी में न डालें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल

Ganga Saptami 2025: गंगा सप्तमी का दिन मां गंगा के पुनर्जन्म के रूप में मनाया जाता है. हर वर्ष...

More Articles Like This

Exit mobile version