RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा बोले-UPI से होने वाले ट्रांजैक्शन पर फिलहाल नहीं लगेगा शुल्क

New Delhi: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई से होने वाले ट्रांजैक्शन पर फिलहाल शुल्क नहीं लगेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने बुधवार को दोहराया कि शुल्क लगाने का फिलहाल केंद्रीय बैंक का कोई प्रस्ताव नहीं है. RBI गवर्नर ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद अपने संबोधन में यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर स्पष्टीकरण दिया.

कभी नहीं कहा कि यूपीआई हमेशा मुफ्त रहेगा

आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा ​​ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि यूपीआई हमेशा मुफ्त रहेगा, लेकिन उन्होंने कहा था कि यूपीआई के कामकाज से जुड़े खर्चों को किसी को तो वहन करने की जरूरत होगी. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मैंने कहा था कि यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़े कुछ खर्च होते हैं और उन्हें किसी न किसी को वहन करना होगा. उन्होंने पिछली नीतिगत बैठकों के बाद भी यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर स्पष्टीकरण दिया था.

यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या बढ़कर 19.63 बिलियन हो गई

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के लेटेस्ट डेटा के अनुसार बीते महीने सितंबर में यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या बढ़कर 19.63 बिलियन हो गई, जिसमें सालाना आधार पर 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. ट्रांजैक्शन अमाउंट की बात करें तो यह बीते महीने सितंबर में 21 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ बढ़कर 24.90 लाख करोड़ हो गया. मासिक आधार पर भी ट्रांजैक्शन अमाउंट को लेकर वृद्धि दर्ज की गई है जो कि अगस्त में 24.85 लाख करोड़ रुपए दर्ज की गई थी.

अगस्त में यूपीआई ट्रांजैक्शन पहली बार 20 बिलियन के पार

एनपीसीआई के डेटा के अनुसारए एवरेज डेली ट्रांजैक्शन काउंट 654 मिलियन और एवरेज डेली ट्रांजैक्शन अमाउंट 82,991 करोड़ रुपए हो गया है. इससे पहले बीते महीने अगस्त में एवरेज डेली ट्रांजैक्शन काउंट 645 मिलियन और एवरेज डेली ट्रांजैक्शन अमाउंट 80,177 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था. अगस्त में यूपीआई ट्रांजैक्शन पहली बार 20 बिलियन के पार हो गए थे. इससे पहले 2 अगस्त को यूपीआई ने एक दिन में 700 मिलियन ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड बनाया था.

इसे भी पढ़ें. Hamas: हमास के पास शांति प्रस्ताव पर फैसले के लिए 3-4 दिन का समय, ट्रंप ने दी ये धमकी

Latest News

‘कोई भी देश अब बांग्लादेश को सम्मान की नजर से नहीं देखता’!, शेख हसीना ने यूनुस सरकार पर कसा तंज

New Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि आज बांग्लादेश का नाम दुनिया में डर और अस्थिरता...

More Articles Like This

Exit mobile version