DCM- डंपर में टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत

Must Read

Unnao: यूपी के उन्नाव जिले में DCM और डंपर की आमने- सामने टक्कर हो गई. टक्कर से दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. इसमें तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक ने खिड़की से कूदकर जान बचाई. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ. हादसा बुधवार तडके तीन बजे के करीब बांगरमऊ में हरदोई- उन्नाव मार्ग पर मरी कंपनी मोड़ के पास हुआ. धमाके की आवाज से आस पास अफरा- तफरी मच गई.

तीनों 30 मिनट तक अंदर ही फंसे रहे

मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो DCM का ड्राइवर, खलासी और डंपर का ड्राइवर केबिन में फंसे हुए थे. जबकि, डंपर का खलासी सड़क पर बैठा मिला. उसके पैर में चोट लगी थी. उन्हें केबिन से निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकाल पाए. तीनों 30 मिनट तक अंदर ही फंसे रहे. इसी बीच दोनों वाहनों में आग लग गई. कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन और तीनों लोग जल गए.

गेट तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने गेट तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक, DCM के कंटेनर में केमिकल भरा हुआ था. जिसके कारण आग ने पलभर में विकराल रूप ले लिया. दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए. पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड के किनारे करवाया. आग पर काबू पाने और यातायात को सामान्य करने में तीन घंटे लगे.

DCM में केमिकल लदा था

मृतकों की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी महिपाल (डीसीएम चालक), पवन यादव (डंपर चालक) और सुमित (खलासी) के रूप में हुई है। DCM का खलासी सोनू का जिला अस्पताल में इलाज करा रहा है. सोनू ने बताया कि DCM में केमिकल लदा था. टक्कर के बाद केबिन में आग भर गई. उसने खिड़की से कूदकर जान बचाई. इसी दौरान उसके पैर में चोट आ गई.

सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें

हादसे की वजह से हरदोई- उन्नाव मार्ग पर भीषण जाम लग गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सुबह करीब 6 बजे यातायात सामान्य हो सका. ASP सिटी प्रेम चंद्र के मुताबिक, DCM और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है. एक ने कूदकर अपनी जान बचाई है, वह भी जख्मी है. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस और फायर विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य करा दिया गया है.

इन्हें भी पढें. कौन है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला? पूछताछ में खुलेगा हमले का राज

 

Latest News

पद्मश्री Dr. Ajay Sonkar की डॉ. रचना से खास बातचीत, कहा- साइंटिफिक हैं हमारी प्रथाएं, गंगाजल अल्कलाइन जैसा शुद्ध

Bharat Express Exclusive: भारत एक्सप्रेस ने देश के विख्‍यात वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय सोनकर से खास बात की. ये खास...

More Articles Like This