रेस्क्यू का काम आखिरी चरण में, टनल में 2 मीटर खुदाई का काम बाकी, जानिए अपडेट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarkashi Rescue Operation Live Update: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को लेकर कभी भी कोई बड़ी जानकारी सामने आ सकती है, आने वाले कुछ देर में ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार 2 मीटर की खुदाई करना और बाकी रह गया है. इसे पूरा होने के साथ ही मजदूरों तक एनडीआरएफ की टीम मजदूरों तक पहुंच जाएगी. इसके बाद मजदूरों को निकाला जाएगा.

जानकारी दें कि टनल के भीतर एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम पहुंची है. टनल में ही अस्थाई अस्पताल बनाया गया है. जहां पर सबसे पहले मजदूरों का प्राथमिक उपचार किया जाएगा.

मजदूरों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी
इस प्रकरण में एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, “NDRF का इसमें बहुत महत्वपूर्ण रोल है 3 टीम सुरंग के अंदर जाएगी. SDRF, NDRF को अंदर सहयोग देगी. साथ ही पैरामेडिक्स भी सुरंग के अंदर जाएंगे. अनुमान है कि 41 लोगों में से प्रत्येक को निकालने में 3-5 मिनट का समय लगेगा. पूरी निकासी में 3-4 घंटे लगने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- सुरंग में फंसे मजदूरों को पहले क्यों ले जाया जाएगा अस्पताल, क्यों आखों पर बांधी जाएगी पट्टी, जानिए वजह

उन्होंने आगे कहा कि चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद है. चिनूक हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने का आखिरी समय शाम 4:30 बजे है. हम इसे रात के वक्त नहीं उड़ाएंगे. देरी होने के कारण मजदूरों को अगली सुबह लाया जाएगा. वहां पर जिला अस्पताल में 30 बेड की सुविधा तथा 10 बेड की सुविधा भी साइट पर तैयार है. चिनूक रात में उड़ान भर सकता है लेकिन मौसम इसके लिए अनुकूल नहीं है और ऐसी कोई तात्कालिकता नहीं है. यदि अत्यावश्यकता हो तो श्रमिकों को 1 या 2 एम्बुलेंस में ऋषिकेश लाया जा सकता है.

आगे एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ने कहा “अब 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो गई है. रातभर काम किया गया है, हमारी टीम बहुत ही मुश्किल काम कर रही है. 58 मीटर तक जाना ये अभूतपूर्व उपलब्धि है. अभी 2 मीटर और जाना है तब हम कह सकते हैं कि हम आर पार हो गए हैं. सभी सुरक्षा एहतियात बरते गए हैं.”

Latest News

Lok Sabha Election Voting: दोपहर 01 बजे तक कहां कितना फीसदी हुआ मतदान, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Lok Sabha Election Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव के पाचवें चरण की वोटिंग सुबह से ही जारी है. देश...

More Articles Like This