Uttarkashi Tunnel Collapse Update: रेस्क्यू अभियान का आज नौवां दिन, जानिए अबतक का अपडेट

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarkashi Tunnel Collapse Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन का आज नौवां दिन है. इस सुरंग में 41 मजदूर फंसे हैं. इस टनल में ऑगर मशीन के जरिए ड्रिल करके पाईप डालने का काम चल रहा है. सुरंग के ऊपर से ड्रिल कर के सुंरग में उतरने की कोशिश की जा रही है.

वहीं, इस बचाव कार्य के लिए जानकारों से लगातार सुझाव लिए जा रहे हैं. घटनास्थल पर एक्पर्ट्स की टीम मौजूद है. एक्सपर्ट्स की टीम की देखरेख में लगातार बचाव अभियान जारी है. टनल के भीतर फंसे सभी 41 मजदूरों को समय समय पर खाद्य पदार्थ और लागातार ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा की जा रही है.

टनल में फंसे हैं 41 मजदूर
जानकारी दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद कम से कम 41 मजदूर फंसे हुए हैं, जिससे एक बड़ी स्वास्थ्य और सुरक्षा के इमरजेंसी की स्थिति पैदा हो गई है. आज, 20 नवंबर, बचाव अभियान का नौवां दिन है, जबकि बचाव दल मलबे में खोदी गई आपूर्ति सुरंग के माध्यम से फंसे हुए श्रमिकों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-
Naya Gorakhpur: ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नया गोरखपुर’ को पूरा करने में जुटे अधिकारी, शहर विस्तार के लिए ये गांव चिन्हित

कल खराब हो गई थी मशीन
आपको बता दें कि 19 नवंबर की शाम को एक खराबी आने के बाद ड्रिलिंग रोक दी गई थी, ताकि अंदर फंसे श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. वर्टिकल ड्रिलिंग के काम को देखते हुए उम्मीद है कि अगले 4-5 दिनों में मजदूरों को बचा लिया जाएगा. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र अगले कुछ दिनों में फंसे लोगों को बचाने के लिए अपनी पूरी सहायता प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य पूरा होने के बाद गहन जांच की जाएगी.

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version