श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर भारतीय इलाके में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तान ड्रोन को सेना के जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर वापस भगा दिया.
संबंधित सूत्रों की माने तो, शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में केरन सेक्टर के जोधा माकन बीरंडोरी इलाके के पास करीब 15 पाकिस्तानी ड्रोन उड़ते हुए देखे गए. यह ड्रोन भारतीय इलाके में घुसपैठ कर रहे थे. जिसके बाद सेना के जवानों ने तुरंत कार्रवाई की.
सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना की 06 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने भारतीय वायु क्षेत्र में पाकिस्तान ड्रोन घुसते देखे और उन पर फायरिंग शुरु कर दी. भारतीय जवानों की फायरिंग के बाद यह ड्रोन तुरंत अपने इलाके में वापस लौट गए.
अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी की जान या नुकसान की खबर नहीं है. हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है. रक्षा मंत्रालय ने कुपवाड़ा में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ पर अभी तक कोई आधिकारिक वक्तव्य जारी नहीं किया है.