कश्मीर में गेमचेंजर साबित हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस, पर्यटन ने कहा- ‘कश्मीर के लिए बेहतरीन तोहफा’

Must Read

Vande Bharat Express : जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग को गहरा धक्का पहुंचाया था. बता दें कि आतंकी हमले के बाद स्‍थानीय लोगों होटलों, हाउसबोटों और झोपड़ियां 90% तक खाली हो गईं. जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा लॉच किया गया वंदे भारत एक्सप्रेस इस क्षेत्र के लिए एक नया सवेरा लेकर आया है और पर्यटन उद्योग को फिर से पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभा रहा है.

जम्‍मू-कश्‍मीर की यात्रा हुई आसान

जानकारों के अनुसार सरकार द्वारा लॉच किए गए वंदे भारत मिशन बाद पिछले 4 दिनों में, 4576 यात्री ट्रेन से कश्मीर पहुंचे हैं, जिनमें काफी बड़ी संख्‍या में केवल पर्यटक थे. इस मिशन के लॉच होने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर की यात्रा काफी आसान हो गई है. इनमें से ज्यादातर पर्यटक दर्शन के लिए कटरा आए थे और कटरा से कश्मीर पहुंचे.

जम्मू-कश्मीर के अर्थव्‍यवस्‍था को देगी बढ़ावा

बता दें कि पीएम मोदी ने 6 जून को कटरा को श्रीनगर से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था. लोगों द्वारा उम्मीद की जा रही है कि यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था में 7-8% का बढ़ावा देने का योगदान करेगी. इसके पहले कश्मीर के होटल, हाउसबोट और झोपड़ियां को खाली देखकर स्‍थानीय लोगों को निराशा हो गई थी. वहीं ट्रेन कनेक्टिविटी ने एक नई उम्मीद जगाई है.

यात्रा के लिए समय, पैसा और सुरक्षा की व्‍यवस्‍था

इस ट्रेन कनेक्टिविटी के दौरान कश्मीर की यात्रा के लिए कम समय, कम पैसे और पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करता है. बताया जा रहा है कि ट्रेन से, कोई भी सुबह कश्मीर पहुंच सकता है और शाम को वापस आ सकता है. ऐसे में पर्यटन व्यापारियों वे उत्‍साह व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह कश्मीर के लिए एक “बेहतरीन तोहफा” है.

यात्रा के लिए वंदे भारत एक किफायती विकल्प

बता दें कि हवाई यात्रा की तुलना में, जिसमें पीक सीजन के दौरान 30-40% की कीमत बढ़ जाती है. इस दौरान यात्रा के लिए वंदे भारत एक किफायती विकल्प प्रदान करता है. क्योंकि उच्च हवाई किराया हमेशा मध्यम वर्ग के पर्यटकों को कश्मीर आने से रोकता रहा है. लेकिन सरकार के वंदे भारत एक्सप्रेस लॉच करने के बाद अब यह बाधा दूर हो गई है.

इसे भी पढ़ें :- चीन की इस कंपनी से उठा निवेशकों का भरोसा, शेयर में आई बड़ी गिरावट, पाकिस्तान से है कनेक्शन

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज सभी राशियों के लिए क्या कहता है सितारों का हाल, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 15 September 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This