जल्द पटरियों पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, मिलेगा प्लेन के बिजनेस क्लास वाला मजा; देखिए तस्वीरें

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vande Bharat Sleeper Train: आने वाले कुछ महीनों बाद देश की पहली सेमी हाईस्पीड वंदेभारत स्लीपर ट्रेन पटरियों पर दौड़ते नजर आने वाली है. हाल में ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में बीईएमएल में वंदे भारत स्लीपर कोच का निरीक्षण किया. इस दौरान इस ट्रेन के अंदर की तस्वीरें साझा की गई. वहीं, रेल मंत्री ने किराए से लेकर उसके शुरू होने की तारीख को लेकर जानकारी दी है.

दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस के सफल होने के बाद जल्द ही रेलवे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का तोहफा लोगों को देने वाला है. वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन बनकर तैयार है, आने वाले कुछ महीनों में ही इसको लॉन्च कर दिया जाएगा. सफर से पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से पर्दा उठ गया है. इस ट्रेन के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं, जो सच में किसी लग्जरी प्लेन से कम नहीं लग रही हैं. केंद्रीय रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लॉन्चिंग से लेकर उसकी खासियत के बारे में जानकारी दी.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. राजधानी ट्रेन के मुकाबले इस वंदेभारत ट्रेन की औसत स्पीड ज्यादा होगी. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में 15 कोच होंगे. जिसमें 11 एसी 3 ट्रियर कोच, 4 एसी 2-टियर कोच, 1 एसी फर्स्ट क्लास कोच होगा.ट्रेन में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज होंगी.

इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई बदलाव किए गए हैं. बर्थ को सुरक्षित करने के लिए जंजीर को हटाकर नया मैकेनिज्म लाया गया है. यात्रियों के अलावा लोको पायलट और ट्रेन स्टाफ के लिए अच्छी टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. पूरी ट्रेन कवच सिस्टम से लैस है. रात भर की यात्रा के लिए इस ट्रेन को तैयार किया गया है. यह ट्रेन 800 किलोमीटर से 1200 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी. ट्रेन में आधुनिक तकनीक, सुरक्षा और लोको पायलट के साथ सर्विस स्टाफ के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैं. मेंटेनेंस स्टाफ के लिए एक अलग केबिन बनाया गया है.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के फर्स्ट एसी में यात्रियों को नहाने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की गई है. वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी होगी. यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, इंटीग्रेटेड रीडिंग लाइट, पब्लिक अनाउंसमेंट और वर्चुअल इंफॉर्मेशन सिस्टम, मॉड्यूलर पैंट्री और दिव्यांग यात्रियों के लिए विषेश बर्थ और शौचालय की व्यवस्था दी गई है. इसी के साथ सेंसर बेस्ड इंटीरियर, ऑटोमेटिक दरवाजे, एर्गोनॉमिकली डिजाइन, टॉयलेट, कम्यूनिकेशन रूम और बड़ा लगेज एरिया रखा गया है.

यह लग्जरी ट्रेन आराम और सुविधा के लिहाज से राजधानी ट्रेन को टक्कर देने वाली है. ट्रेन के सभी बर्थ में एक्सट्रा कुशनिंग और ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी लगाई गई है. रेल मंत्री ने कहा कि आम लोगों के लिए शुरू होने वाले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया आम लोगों को ध्यान में रखकर ही तय किया जाएगा, ताकि वो इस ट्रेन से सफर कर सकें. माना जा रहा है कि इस ट्रेन की टिकट का किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर होगा.

माना जा रहा है कि ट्रायल के बाद इस ट्रेन के अगले 3 महीने यानी दिसंबर तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हो सकती है. एक स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस में 823 यात्रियों की बर्थ क्षमता होगी. एसी 3 टियर में 611 यात्री, एसी 2 टियर में 188 यात्री और एसी फर्स्ट में 24 यात्री सफर कर सकते है

Latest News

उत्तरकाशी आपदा: धराली क्षेत्र में राहत-बचाव कार्यों के लिए 20 करोड़ की स्वीकृति, पुलिस बल की तैनाती

उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य सरकार ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. साथ ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों और विशेष पुलिस बलों को तत्काल मौके पर भेजा गया है.

More Articles Like This

Exit mobile version