भारत मंडपम में Veer Bal Diwas कार्यक्रम आज, PM Modi होंगे शामिल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Veer Bal Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर करीब 12:15 बजे भारत मंडपम में शुरू होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे.

क्यों मनाया जाता है Veer Bal Diwas

‘वीर बाल दिवस’ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे बेटों, बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी, की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है. कम उम्र में उनकी शहादत भारत के इतिहास के सबसे मार्मिक अध्यायों में से एक है, जो अत्याचार के सामने अटूट साहस का प्रतीक है. इस कार्यक्रम की घोषणा सबसे पहले पीएम मोदी ने जनवरी 2022 में गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दौरान की थी.

पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही सरकार

इस मौके पर, भारत सरकार पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इनमें कहानी सुनाने के सेशन, कविता पाठ, पोस्टर बनाने और निबंध लिखने की प्रतियोगिताएं शामिल हैं. ये सभी बच्चों और युवाओं को साहिबजादों की विरासत से जोड़ने के लिए तैयार किए गए हैं. ये एक्टिविटीज स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, चाइल्ड केयर संस्थानों और अन्य लर्निंग जगहों पर आयोजित की जाएंगी, साथ ही माईगव और माईभारत पोर्टल पर अतिरिक्त ऑनलाइन कार्यक्रम भी होस्ट किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले भी रहेंगे मौजूद

भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) पाने वाले भी मौजूद रहेंगे, जिससे दिन के कार्यक्रम में एक खास रौनक आएगी. ‘वीर बाल दिवस’ साहिबजादों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है, जिनकी शहादत भारत के इतिहास का एक अहम हिस्सा है और जिसे पीढ़ियों तक याद किया जाता रहेगा.

ये भी पढ़ें- Veer Bal Diwas: राष्ट्रपति मुर्मू खेल समेत कई क्षेत्रों में असाधारण उत्कृष्टता के लिए बच्‍चों को देंगी ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’

Latest News

अनिश्चितता के दौर में सोना-चांदी रहे निवेशकों की पहली पसंद, 2026 में उम्मीदें बरकरार

इस साल दुनियाभर में कई तरह की अनिश्चितताएं देखने को मिलीं, लेकिन कीमती धातुओं यानी सोना और चांदी ने...

More Articles Like This

Exit mobile version