बिहार में PM मोदी के मंच पर दिखे RJD के दो विधायक, लालू यादव को लग सकता है बड़ा झटका?

Gaya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को बिहार दौरे के दौरान RJD के दो विधायकों को उनके साथ देखा जाना चर्चा का विषय बन गया है. मोदी ने गया जिले के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से जनसभा को संबोधित किया. जहां मंच पर RJD के दोनों विधायक शामिल रहे. इससे राजनीतिक सस्पेंस भी पैदा हो गया है. लालू यादव के लिए ये स्पष्ट रूप से बड़ा झटका साबित हो सकता है.

अब तस्वीरों के सामने आने के बाद मचा हुआ है बवाल

गयाजी पहुंचते ही मंच पर RJD के दो विधायक नवादा से विभा देवी और रजौली से प्रकाश वीर शामिल हुए. यही नहीं उन्होंने मंच भी साझा किया. अब तस्वीरों के सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है. विभा देवी राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी हैं, जबकि प्रकाश वीर भी RJD से ही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों आज ही RJD छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अचानक मंच पर आने की घटना ने राजनीतिक सस्पेंस को और बढ़ा दिया है.

क्या RJD के विधायक बीजेपी में शामिल होंगे?

मंच पर RJD विधायकों का अचानक पहुंचना बिहार राजनीति में नए मिस्ट्री फैक्टर को जन्म दे रही हैं. क्या RJD के विधायक बीजेपी में शामिल होंगे? क्या ये कदम लालू यादव के लिए बड़ा झटका साबित होगा? ये सब सवाल अभी जनता और राजनीतिक विश्लेषकों के लिए चुनौती बने हुए हैं. दोनों ही RJD के विधायक पिछले कई दिनों से अपनी पार्टी से दूरी बनाए हुए थे. हालांकि, पार्टी ने भी उन्हें कार्यक्रमों से दूर कर रखा था.

PM ने बिहार को 13 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का दिया तोहफा

अब ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले समय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकते हैं. गया दौरे में उपस्थित बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई नेता भी रहे. गया जिले के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से PM मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान PM मोदी ने बिहार को लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया.

इसे भी पढें. फ्रांस के सामने हारा अमेरिका का F-35 फाइटर जेट, भारत के लिए साबित हुआ सकारात्मक संकेत

 

Latest News

पद्मश्री Dr. Ajay Sonkar की डॉ. रचना से खास बातचीत, कहा- साइंटिफिक हैं हमारी प्रथाएं, गंगाजल अल्कलाइन जैसा शुद्ध

Bharat Express Exclusive: भारत एक्सप्रेस ने देश के विख्‍यात वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय सोनकर से खास बात की. ये खास...

More Articles Like This

Exit mobile version