PM Modi से मिले एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन, सामने आई तस्वीरे

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vice President Election: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को एनडीए ने आगामी उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इस दौरान राधाकृष्णन ने दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के इस मुलाकात की तस्‍वीरे भी सोशल मीडिया पर सामने आई है.

बता दें कि 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था.इस फैसले के पीछे उन्‍होंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला दिया था.

पीएम मोदी ने राधाकृष्णन को दी बधाई

वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्‍ट में कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में थिरु सीपी राधाकृष्णन ने अपनी लगन, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचितों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक कार्य किया है.  मुझे खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है.

उपराष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल

  • चुनाव आयोग ‌द्वारा अधिसूचना जारी- 07 अगस्त, 2025, गुरुवार
  • नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख-21 अगस्त, 2025, गुरुवार
  • नाम-निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 22 अगस्त, 2025, शुक्रवार
  • अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख- 25 अगस्त, 2025, सोमवार
  • वह तारीख, जिस दिन मतदान, यदि आवश्यक हुआ, करवाया जाएगा- 09 सितंबर, 2025, मंगलवार
  • मतदान का समय- पूर्वा. 10.00 से अप. 05.00 बजे तक
  • वह तारीख, जिस दिन मतगणना, यदि आवश्यक हुई, करवाई जाएगी- 09 सितंबर, 2025, मंगलवार

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?

उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए द्वारा घोषित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु के हैं और वर्तमान में वो महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. इससे पहले इससे पहले उन्होंने झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का प्रभार भी संभाल चुके है. राधाकृष्णन काफी समय से बीजेपी, RSS और जनसंघ से जुड़े रहे हैं. राधाकृष्णन 16 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ से जुड़े थे. उन्होंने दक्षिण भारत, विशेषकर तमिलनाडु और केरल में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

इसे भी पढें:-इतिहास के सबसे घातक मानसूनी बारिश से जूझ रहा पाकिस्‍तान, अब तक 657 लोगों की मौत, हजारों घायल

Latest News

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में गोल्फ कोर्स पर गिरा विमान, सामने आया क्रैश का डरावना वीडियो

Australia Plane Crash : वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी  में एक बड़ा हादसा हुआ. एक विमान हल्‍की तकनीकी खराबी का शिकार...

More Articles Like This