Vijayadashmi 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , उप-राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और PM मोदी ने देशवासियों को विजयादशमी की दी शुभकामनाएं, दिया ये खास संदेश

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vijayadashmi 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 को देशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस पर्व को सत्य पर असत्य और अच्छाई पर बुराई की विजय का प्रतीक बताते हुए समाज में धर्म, सत्य, न्याय और आपसी सद्भाव को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा, “विजयादशमी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक, विजयादशमी का त्योहार हमें सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. देश के विभिन्न क्षेत्रों में रावण दहन तथा दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाने वाला यह पर्व भारत के जीवन-मूल्यों को दर्शाता है. यह त्योहार हमें क्रोध और अहंकार जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों का त्याग करने तथा संघर्ष एवं शौर्य जैसी सकारात्मक प्रवृत्तियों को अपनाने का संदेश देता है.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी कामना है कि यह पर्व हमें एक ऐसे समाज और देश के निर्माण के लिए प्रेरित करे, जहां सभी लोग न्याय, समानता और सद्भाव के साथ मिलकर जीवन में आगे बढ़ते रहें.”

सीपी राधाकृष्णन ने दिया ये खास संदेश

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने देशवासियों को विजयादशमी की बधाई दते हुए एक्स पर लिखा, “विजयादशमी के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है और हमें सत्य, धर्म और साहस के स्थायी मूल्यों की याद दिलाता है. यह हम सभी को ईमानदारी के साथ कार्य करने, न्याय को बनाए रखने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करता है. कामना है कि विजयादशमी सभी के लिए खुशी, शांति और समृद्धि लाए और देश की सेवा के लिए हमारे संकल्प को और मजबूत करे.”

असत्य पर अच्छाई और सत्य की विजय का प्रतीक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विजयादशमी की बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “विजयादशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और सत्य की विजय का प्रतीक है. मेरी कामना है कि इस पावन अवसर पर हर किसी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिले. देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”

यह भी पढ़े: महात्मा गांधी की 156वीं जयंती आज, उपराष्ट्रपति-पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि

 

Latest News

बलरामपुर में सड़क हादसाः दो बाइकें दुर्घटनाग्रस्त, चार युवकों की मौत, दो गंभीर

Balrampur Accident: बुधवार की देर रात यूपी बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में  श्रीदत्तगंज क्षेत्र...

More Articles Like This

Exit mobile version