बांका में रिश्तों की मर्यादा तार-तार: पत्नी ने पति को छोड़कर भांजे से की शादी, तस्वीर भेजकर दी जानकारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Viral Marriage Case Bihar: बिहार (Bihar) के बांका जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक मान्यताओं को झकझोर कर रख दिया है. एक महिला ने न सिर्फ अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया, बल्कि अपने ही भांजे से शादी कर सभी को हैरत में डाल दिया. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि महिला ने खुद पति को फोन पर शादी की तस्वीर भेजी और लिखा कि मैंने अब अंकित से शादी कर ली है.

क्‍या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शिवम कुमार (Shivam Kumar) की शादी पूनम कुमारी (Poonam Kumari) से वर्ष 2014 में हुई थी. इस दंपति के दो बेटे हैं आकाश (10 वर्ष) और ऋषि (8 वर्ष). शुरुआत में दोनो का दांपत्य जीवन सामान्य रहा, लेकिन बीते कुछ वर्षों से पति-पत्नी के रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगीं. इसी दौरान पूनम के दूर के भांजे अंकित कुमार का घर में आना-जाना बढ़ गया. दोनों के बीच नजदीकियां धीरे-धीरे रिश्ते की सीमाएं लांघ गईं.
लेकिन, शिवम को इस पूरे घटनाक्रम की भनक तक नहीं लगी. एक दिन पूनम अपने दोनों बच्चों को लेकर अचानक घर से गायब हो गई. शिवम ने उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. फिर सोमवार की रात उन्हें एक मैसेज मिला. उस मैसेज में पूनम ने मंदिर में अंकित के साथ शादी की तस्वीर भेजी थी. यह देखकर शिवम पूरी तरह से टूट गए.

शिवम बच्चों की सुरक्षा को लेकर हैं चिंतित

शिवम कुमार इस पूरी घटना के बाद सबसे अधिक अपने बच्चों की चिंता में डूबे हुए हैं. अमरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए शिवम ने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. शिवम का कहना है कि यह केवल एक धोखा नहीं, बल्कि एक पूर्व-नियोजित साजिश है. उन्होंने कहा, रिश्ते में अंकितउनका भांजा लगता है और इस तरह का संबंध समाज और परिवार दोनों की नैतिकता के खिलाफ है.

मामले की जांच शुरू

मामले की गंभीरता को देखते हुए अमरपुर थाना प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी पहलुओं की पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. यह मामला केवल एक परिवार के विघटन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है. जब रिश्तों में भरोसा टूटता है और सीमाएं लांघी जाती हैं, तो न सिर्फ घर बिखरते हैं, बल्कि सामाजिक संरचना पर भी सवाल खड़े हो जाते हैं.
यह भी पढ़े: Kushinagar Grave Black Magic Case: अंधविश्वास की अंधी मां ने खोदी बेटी की कब्र, पुलिस भी रह गई हैरान !
Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This