जनसभा में बोले JP नड्डा-‘तत्कालीन YSR सरकार भ्रष्ट थी, मुझे खुशी है कि आपने यह बदलाव लाया!’

Visakhapatnam: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने YSR- कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. कहा कि ‘तत्कालीन YSR सरकार भ्रष्ट थी.’ वह रविवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने इस दौरान आंध्र प्रदेश में NDA सरकार बनाने के लिए जनता का आभार भी जताया.

मैं जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं…

भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि ‘तिरुपति यात्रा के दौरान मैंने कहा था कि तत्कालीन YSR सरकार भ्रष्ट थी और बदलाव की तत्काल आवश्यकता है. मुझे खुशी है कि आपने यह बदलाव लाया और आंध्र प्रदेश में NDA सरकार स्थापित करने में योगदान दिया. इसके लिए मैं जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं.’

तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है आंध्र प्रदेश

केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है. हम देश को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं, हम देश को विकसित भारत की ओर ले जाने वाले लोग हैं और इसलिए हमारा मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास,” है. हम ऐसी पार्टी से आते हैं जो विचार के साथ खड़ी रहती है.’

एक देश में नहीं चलेंगे दो निशान, दो विधान और दो प्रधान

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने आगे कहा कि ‘अगर हमने 1952 में कहा कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे, तो हमने 5 अगस्त 2019 को जम्मू- कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया. अगर हमने 1987 में कहा कि हम राम मंदिर बनाने का रास्ता प्रशस्त करेंगे, तो हमने 2024 में अयोध्या में भव्य राम मंदिर स्थापित होते हुए देखा.’

संविधान में संशोधन कर CAA लागू किया

नड्डा ने कहा कि ‘CAA से संबंधित मुद्दों को हल करने का वादा किया गया था, जिसे संविधान में संशोधन कर लागू किया गया. साथ ही हमारी सरकार ने तीन तलाक को समाप्त करने का काम किया. इसके अलावा हमने मुस्लिम समाज के हित में वक्फ संशोधन विधेयक में भी बदलाव किया.’

अगली पीढ़ी के GST ढांचे की घोषणा की

JP नड्डा ने GST संशोधन पर कहा कि ‘अगली पीढ़ी के GST ढांचे की घोषणा की, जिसमें टैक्स संरचना को सरल करते हुए केवल दो स्लैब 5% और 18% लागू किए गए हैं. आवश्यक वस्तुओं पर 5% और अन्य सभी वस्तुओं व सेवाओं पर 18% टैक्स लगेगा.’

इसे भी पढ़ें. अमित शाह ने गांधीनगर में 5वें राजभाषा सम्मेलन को किया संबोधित, जानिए क्‍या कुछ कहा ?

 

Latest News

देश में चल रहा है हिन्दी और भारतीय भाषाओं के संवर्धन का दौर: डा. दिनेश शर्मा

राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश में 2014 के बाद  हिन्दी...

More Articles Like This

Exit mobile version