Weather Update: देशभर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों तक कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. खासकर दिल्ली-एनसीआर में जहां मानसून की विदाई के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद थी, वहां बीते दो दिनों से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है.
आईएमडी ने आगामी दिनों के लिए कई राज्यों में तेज बारिश और झोंकों के साथ हवाएं चलने की चेतावनी दी है. 6 अक्टूबर के लिए दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान के मुताबिक, इस दिन न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बारिश 8 अक्टूबर तक जारी रह सकती है.
यूपी में येलो अलर्ट
3 अक्टूबर को यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. अयोध्या, बहराइच, खीरी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर और बांदा समेत कई क्षेत्रों में अचानक मौसम बिगड़ सकता है.
बिहार में भारी बारिश का खतरा
3 से 7 अक्टूबर तक बिहार के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में लगातार भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने लोगों को खुले स्थानों और खेतों में काम करने से बचने की सलाह दी है. वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा.
मध्य भारत और पूर्वी राज्यों में बरसात
देश के कई राज्यों में आगामी दिनों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार:
- छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 3 और 4 अक्टूबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
- झारखंड में 3 से 5 अक्टूबर के बीच रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
- पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 3 से 6 अक्टूबर तक तेज बारिश के आसार हैं.
- गंगा के मैदानी इलाकों में भी तेज हवाओं और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
- अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
- असम और मेघालय में 3 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ बरतने की सलाह दी है.
उत्तर-पश्चिम भारत में अलर्ट
उत्तर-पश्चिम भारत में भी बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा. 4 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है. 5 से 8 अक्टूबर तक उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बरसात होगी. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में 5 से 7 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने यह भी कहा है कि 6 अक्टूबर को दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 5 और 6 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़े: PM Modi के व्यक्तित्व की कायल हुई डच टेक कंपनी, यूरोप को कहा- ‘सबक लेने की जरूरत’