Aaj Ka Mausam: दिल्ली और मुंबई में दिखी धुंध की चादर, जानिए IMD ने कहां के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: दीपावली के दिन देश के कई शहरों में धुंध की मार देखने को मिल रही है, राजधानी दिल्ली में तो इसकी आशंका काफी पहले थी, लेकिन अब इसकी जद में अब माया नगरी मुंबई भी आ गई है. इन दोनों महानगरों में गुरुवार के दिन की शुरुआत धुंध के साथ हुई.

इस बीच दक्षिण भारत में मौसम का अलग रूप देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट है. यहां पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को और प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा है. वहीं, देश के अन्य राज्यों मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. इस बीच आइए आपको बताते हैं देश में आज मौसम कैसा रहने वाला है.

राजधानी दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में पिछले काफी दिनों से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. इस बीच आज दिल्ली में हवा की गति 5 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. वहीं, दोपहर के समय यह धीरे-धीरे बढ़कर 10-15 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. राजधानी दिल्ली के तापमान की बात करें तो आज यानी गुरुवार को अधितकम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह सकता है.

यूपी के मौसम का हाल

वहीं, अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां पर लोगों को अब गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. राजधानी लखनऊ में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि ये सिलसिला आने वाले समय में जारी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, यूपी के कुछ शहरों में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर तापमान कम होता तो प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है.

इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट

जहां एक ओर उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दस्तक दी है, तो वहीं, दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में इस समय बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु में आज और कल भारी से भारी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु के साथ सटे अन्य राज्यों मेंं यही स्थिति देखने को मिलेगी.

Latest News

हम इनके जायज मारेंगे… लॉरेंस गैंग ने निशाने पर आया हाफिज सईद, पाक को दी खुली धमकी

Lawrence Bishnoi Threat to Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है. देशभर में लोग...

More Articles Like This

Exit mobile version