Weather Report: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में गुरुवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला, जिससे आम जन-जीवन प्रभावित रहा. द्श्यता कम होने की वजह से सडकों पर गाडिया रेगती हुई नजर आई. वहीं, इससे पहले ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम घना कोहरा होने के कारण क्रिकेट मैच नहीं खेला जा सका था.
वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार के दिन देश के16 राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पूरे यूपी में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में आईएमडी का अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना में “उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा में भी ऐसे ही कोहरे वाले हिस्से दिख सकते हैं. वहीं, विजिबिलिटी कम रहेगी, जिससे सड़क, रेल और हवाई यात्रा में दिक्कत आ सकती है.
मध्य प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी
इसके अलावा, मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जगहों पर भी विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाकों और उत्तराखंड में शीतलहर की चेतावनी दी गई है. तमिलनाडु, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में बादल गरजने के साथ वज्रपात हो सकता है.
दिल्ली में खराब हवा बनी परेशानी
बता दें कि ठंड के मौसम में हमेशा ही दिल्ली की हवा का स्तर बेहद खराब रहता है. इस बार भी हालात चिंताजनक बने हुए हुए हैं. ज्यादातर जगहों पर पर एक्यूआई 400 के करीब है, जो बेहद खतरनाक माना जाता है. हालात काबू में करने के लिए दिल्ली में ग्रैप-4 के उपाय लागू किए गए हैं. अब दिल्ली में प्रदूषण सर्टिफिकेट के बिना डीजल-पेट्रोल भी नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें-MCX पर चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से मिला सपोर्ट