Weather Update: उत्तरी राज्यों में ठंड ने दी दस्तक, बारिश की संभावना अब खत्म, दिवाली से पहले बढ़ेगी सर्दी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: देशभर में अब मानसून लगभग समाप्त हो चुका है. भारतीय मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश राज्यों में अब बारिश की संभावना खत्म हो गई है. आज, 13 अक्टूबर को, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के सभी ज़िले ‘ग्रीन ज़ोन’ में हैं, जिसका अर्थ है कि इन क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जैसे उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अब ठंडी हवाओं का असर महसूस होने लगा है. दिल्ली, यूपी और बिहार में भी सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंडक का अनुभव होने लगा है.

दिल्ली में धूप और ठंड का संगम

राजधानी दिल्ली में आज मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. खास बात यह है कि अब रात के समय ठंड का एहसास होने लगा है. लोग सुबह-सुबह हल्की ठंड महसूस कर सकते हैं, जबकि दिन के समय धूप खिली रहेगी और तापमान सामान्य रहेगा.

यूपी में शाम को शुरू होगी ठंड

यूपी में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा. आईएमडी ने राज्य के सभी ज़िलों को ‘ग्रीन ज़ोन’ में रखा है, जिसका साफ मतलब है कि आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, जैसे-जैसे शाम ढलेगी, तापमान में धीरे-धीरे गिरावट शुरू हो जाएगी. दिन के समय हल्की धूप और ठंडी हवाओं का संतुलन लोगों को सुहावना मौसम महसूस कराएगा. बदलते मौसम के इस मिज़ाज से सुबह और शाम की हल्की ठंड अब साफ तौर पर महसूस की जा रही है.

बिहार में मौसम बदला मौसम

बिहार के मौसम की बात करें तो आज भी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. सभी जिलों में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. दिन के समय तापमान 30 डिग्री के पार जा सकता है, लेकिन शाम होते-होते ठंड का असर महसूस होने लगेगा.

उत्तराखंड में सुबह-शाम ठंड का दौर

उत्तराखंड में आज मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है. बारिश की कोई संभावना नहीं है और दिनभर तेज धूप खिली रहेगी, जिससे लोग बिना किसी परेशानी के बाहर निकल सकते हैं. हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जाएगी. ऐसे में ठंड से बचाव के लिए हल्के गर्म कपड़े साथ रखना समझदारी होगी. मौसम का यह सुहावना बदलाव लोगों को राहत देने वाला रहेगा.

यह भी पढ़े: Bihar Election 2025: BJP उम्मीदवारों के नामों पर मुहर, पहली लिस्ट आज होगी जारी

Latest News

‘भारत शेख हसीना को रख सकता है…’ मोहम्मद यूनुस का बड़ा बयान! हिंदू समुदाय पर हिंसा को लेकर कही ये बात

India-Bangladesh:बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि...

More Articles Like This

Exit mobile version