Weather Update: देश के कई हिस्सों में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और यूपी जैसे राज्यों में तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है और लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है.
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि इस बार ठंड की आमद सामान्य से पहले हुई है. इसके पीछे प्रमुख कारण पहाड़ी इलाकों में जल्दी हुई बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मैदानी क्षेत्रों में पहुंच रही ठंडी हवाएं है.
उत्तर भारत में बढ़ी ठंडक
दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन में हल्की धूप के साथ ठंडी हवा का मेल अब ‘विंटर फील’ दे रहा है, जो आमतौर पर दिवाली के बाद महसूस होती है. शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. वहीं, रिज और लोधी रोड इलाकों में तापमान और नीचे गिरकर क्रमशः 17.4°C और 17.6°C तक पहुंच गया.
पहाड़ों पर बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में इस साल बर्फबारी कुछ जल्दी शुरू हो गई है. गुलमर्ग में 2 से 3 अक्टूबर के बीच सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई, जिसके चलते ठंडी हवाएं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की ओर बढ़ने लगी हैं. इसका असर साफ देखा जा सकता है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में तापमान में तेज गिरावट आई है और सुबह-शाम हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है.
यूपी में अब शुष्क रहेगा मौसम
यूपी में अगले दो दिनों में मानसून पूरी तरह विदा ले लेगा. आईएमडी का अनुमान है कि 11 से 16 अक्टूबर के बीच राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में धूप तेज रहेगी, लेकिन रातें ठंडी होंगी. पूर्वी यूपी के कुछ जिलों बलिया, गाजीपुर, सोनभद्र और मिर्जापुर में अभी हल्की बारिश का असर है, जो अगले 48 घंटे में खत्म हो जाएगा.