Weather Update: मानसून की विदाई के बाद उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है. हाल ही में दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश देखने को मिली. वहीं, यूपी और बिहार के कई जिलों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि दशहरे तक देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम सुहावना बना रह सकता है. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में अभी भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है और वहां अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट
यूपी और बिहार में पिछले कुछ दिनों की उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशान करने वाली रही थी. लेकिन बीते दिन कई शहरों में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी. आईएमडी ने 1 से 4 अक्टूबर तक गोरखपुर, बलिया, मऊ, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, कुशीनगर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जैसे कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पश्चिमी यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, रामपुर और अमरोहा में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है.
बिहार को अभी करना होगा इंतजार
पश्चिमी बिहार के कई जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है. हालांकि बिहार के ज्यादातर हिस्सों में अभी धूप का मजा भी लिया जा सकता है. आईएमडी के मुताबिक, 2-3 अक्टूबर से बिहार में मौसम बदलना शुरू होगा और 4-5 अक्टूबर को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम का हाल
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि 3 से 6 अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में लोगों को फिलहाल बारिश से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन 4 से 6 अक्टूबर के दौरान यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मानसून के बाद क्यों हो रही बारिश?
कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि जब मानसून की विदाई हो चुकी है, तो फिर इन दिनों बारिश क्यों हो रही है? असल में, हाल के दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज गर्मी और उमस के चलते तापमान में वृद्धि हुई है. इस वजह से दिल्ली, राजस्थान, एमपी, यूपी और गुजरात जैसे राज्यों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसी कारण, मानसून की विदाई पूरी तरह से नहीं हो पाई है और कुछ क्षेत्रों में अब भी बरसात का सिलसिला जारी है.
यह भी पढ़े: मुजफ्फरनगर में हादसाः चालक को आई झपकी, मौत की नींद सो गई छह लोगों की जिंदगी