Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी झमाझम बारिश, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप के चलते तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है. तापमान बढ़ने के साथ ही देश के कई राज्यों में गर्मी का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…

इन राज्यों में लू का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 18 अप्रैल तक भीषण गर्मी और हीटवेव (लू) पड़ने का अलर्ट जारी किया है. इसका असर उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब में भी देखने को मिल सकता है.

दिल्ली एनसीआर के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें दिल्ली एनसीआर के मौसम की तो यहां दिन के वक्त तीखी धूप निकल रही है. बीते सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत अधिकतम तापमान से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं, शुक्रवार और शनिवार को हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है.

इन राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों में वर्षा का दौर जारी रहेगा. उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज यानी मंगलवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर केरल, माहे और हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल को अलग अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है.

जानिए मौसम का हाल

ज्ञात हो कि पश्चिमोत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है. फिलहाल हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें-

Jammu Kashmir Boat Capsized: जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में नाव पलटने से 4 की मौत; 3 लापता

Latest News

Bihar Election 2025: मतदान से एक दिन पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज का प्रत्याशी भाजपा में शामिल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशी लगातार अपना पाला बदलते नजर आ रहे हैं. इसी बीच...

More Articles Like This