उत्तरी भारत में ठंड का प्रकोप, कई राज्‍यों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: भारत के उत्तरी राज्यों में इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में हल्की बर्फबारी भी हो रही है, जिससे आने वाले दिनों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तीन राज्यों में बारिश और कई शहरों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, देहरादून और शिमला समेत कई शहरों के तापमान में गिरावट आएगी.  साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के भी आसार है. वहीं, तमिलनाडु में तो हाल ही में चक्रवात दित्वा के कारण तेज हवाओं के साथ पिछले दिनों जमकर बारिश हुई थी. जो कि अभी तक रुक-रुक कर हो रही है.

देश के इन शहरों में गिरेगा तापमान और बढ़ेगी ठंड

ठंड को लेकर मौसम विभाग के ताजे अपडेट के मुताबिक, लखनऊ, शिमला, नैनीताल, जयपुर, पटना, दिल्ली और मनाली जैसे प्रमुख शहरों में सुबह और रात में तापमान में गिरावट आएगी. हालांकि दिन के समय धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है, जो कि आने वाले दिनों में ये बर्फबारी और ज्यादा बढ़ेगी.

आने वाले दिनों में चलेगी शीत लहर

बता दें कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है, लेकिन मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में दिल्‍ली का तापमान और ज्यादा गिरेगा और शीत लहर भी चलेगी. तब दिल्ली, एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

इसे भी पढें:-राजस्थान पुलिस ने विक्रम भट्ट को हिरासत में लिया, 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

Latest News

रूस ने की ट्रंप के विदेश नीति की जमकर तारीफ, अमेरिका ने पुतिन से बढ़ाया दोस्ती का हाथ

Washington: रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की जमकर तारीफ की. क्रेमलिन के प्रवक्ता...

More Articles Like This

Exit mobile version