Weather Update: देशभर में अब मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. कुछ हफ्ते पहले तक लगातार बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त था, वहीं अब अधिकांश इलाकों में हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं. नदियों का जलस्तर तेजी से घट रहा है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात सुधरने लगे हैं. पंजाब से लेकर कश्मीर तक लोग अब धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं.
दिल्ली में तापमान बढ़ेगा
राजधानी दिल्ली में आज (14 सितंबर) के लिए किसी तरह की बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. आईएमडी के अनुसार, आज अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. राहत की बात यह है कि यमुना का जलस्तर तेजी से घट रहा है, जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोग धीरे-धीरे अपने घरों को लौटने लगे हैं. इससे प्रशासन की चुनौती भी अब कम होती दिखाई दे रही है.
उत्तर प्रदेश: फिलहाल राहत, लेकिन पूर्वी जिलों में अलर्ट
यूपी में आज बारिश की संभावना बेहद कम है. हालांकि, आईएमडी ने 15 से 19 सितंबर तक पूर्वी यूपी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन दिनों में किशनगंज, बलिया, गाजीपुर और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी यूपी में मौसम फिलहाल शुष्क रहने का अनुमान है. यानी, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज भिन्न रहेगा—कहीं बारिश से परेशानियां होंगी, तो कहीं गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहेंगे.
बिहार में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
बिहार के कई जिलों में आज मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, सुपौल, खगड़िया और भागलपुर में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
उत्तराखंड में मौसम साफ
उत्तराखंड में आज अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट अभी भी जारी है. हाल ही में इन इलाकों में बादल फटने और मूसलधार बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ था. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट पर रखा गया है.