Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 अक्टूबर को राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने के भी आसार हैं.
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने शनिवार यानी 6 अक्टूबर के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दिन 24 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. 7 अक्टूबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है.
वहीं, 8 और 9 अक्टूबर से मौसम धीरे-धीरे साफ होना शुरू होगा. अगले कुछ दिनों में राजधानी का अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 9 अक्टूबर से आसमान पूरी तरह साफ रहने की संभावना है.
अन्य राज्यों में भी बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक, आज यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी बारिश की संभावना है. इस दौरान कई जगहों पर तेज हवाएं चल सकती हैं.
यूपी में बारिश का सिलसिला जारी
मॉनसून की विदाई के बाद भी यूपी में बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। राज्य के कई हिस्सों में हो रही बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी है. आईएमडी के अनुसार, 5 और 6 अक्टूबर को भी बारिश जारी रहने की संभावना है. खासतौर पर पश्चिमी यूपी में बारिश की तीव्रता पूर्वी हिस्सों की तुलना में अधिक रह सकती है. 6 अक्टूबर को कुछ पश्चिमी जिलों में ओलावृष्टि और भारी बारिश के आसार हैं.हालांकि, 7 अक्टूबर से वर्षा की गतिविधियों में कमी आने लगेगी और 9 अक्टूबर से मौसम साफ व शुष्क हो जाएगा.
उत्तराखंड में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है. पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है. आईएमडी ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट जारी किया है. हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के चलते तापमान में गिरावट आएगी. 9 अक्टूबर के बाद मौसम के साफ होने की संभावना है.
यह भी पढ़े: MP: कफ सिरप लिखने वाला डाक्टर पुलिस के फंदे में, सिरप पीने से हुई थी 11 बच्चों की मौत