Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, UP-MP समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update Today 07 January 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का हाल इन दिनों शिमला और नैनीताल जैसा है. शीतलहर और कोहरे के चलते तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार और सोमवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. जिससे ठंड में और इजाफा होगा. आइए जानते हैं, अलग-अलग हिस्सों के मौसम का हाल…

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में हल्की बारिश और तापमान में गिरावट का अनुमान है. अगले 24 घंटे में तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. फिलहाल ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली के कई इलाकों में गलन महसूस हो रही है. मौसम विभाग की माने तो यहां अभी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.

इन राज्यों में भीषण ठंड

मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. मौसम फिलहाल इन राज्यों में घने कोहरे के साथ भीषण ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर तापमान सामान्य से बहुत नीचे चला गया है. मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों के दौरान ठंडी में बढ़ोत्तरी होने वाली है. यानी अभी यहां ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices: बिहार में महंगा, तो लखनऊ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version