Weather Update: दिल्ली से लेकर कश्मीर तक आफत की बारिश, कई राज्यों में रेड और येलो अलर्ट जारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में बारिश की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सड़कों पर पानी भर गया है, जगह-जगह ट्रैफिक जाम है और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.

NDRF टीमें रेस्क्यू में जुटीं

हालात को काबू में लाने के लिए NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं. कई इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.


दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट

राजधानी दिल्ली और NCR में फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग (IMD) ने 7 सितंबर को दोपहर या शाम तक मध्यम से भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है. यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है, लेकिन खतरा अब भी बना हुआ है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.


उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों को राहत, नोएडा-गाजियाबाद में खतरा बरकरार

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं, लेकिन नोएडा, गाजियाबाद और बागपत जैसे NCR से सटे इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.

  • 8 और 9 सितंबर को कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

  • 10 सितंबर को पूर्वी यूपी और 11 सितंबर को पूरे प्रदेश में फिर से बारिश की संभावना है.


बिहार में वज्रपात का खतरा, येलो अलर्ट जारी

बिहार में 7 सितंबर को भारी बारिश से थोड़ी राहत है, लेकिन मौसम विभाग ने बिजली गिरने और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है.

  • 9 सितंबर को पूरे राज्य में येलो अलर्ट लागू रहेगा.

  • 10 सितंबर से दक्षिण बिहार में बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है, जो 13 सितंबर तक जारी रह सकता है.


राजस्थान में रेड अलर्ट

राजस्थान में बारिश लगातार लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. आईएमडी ने 7 सितंबर को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बाड़मेर, जालोर और सिरोही में रेड अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद और उदयपुर में भी मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति है और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

यह भी पढ़े: Ujjain: शिप्रा नदी में गिरी कार, पुलिस की वर्दी में एक शव बरामद, कार की तलाश जारी

Latest News

चयनित कर्मियों को CM योगी ने सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- ‘यूपी सबसे तेज प्रगति करने वाला राज्य’

CM Yogi: रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में यूपीएसएससी के जरिए चयनित नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र...

More Articles Like This