Ujjain News: शनिवार की देर रात मध्य प्रदेश के उज्जैन में बड़ी दुर्घटना हो गई. बड़नगर रोड पर बने शिप्रा नदी के बड़े पुल से एक तेज रफ्तार एक सफेद रंग की बेकाबू कार नदी में गिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया.
बताया जा रहा ह कि कार चक्रतीर्थ से कार्तिक मेला मैदान की ओर जा रही थी. रविवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को एक शव मिला है. हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह शव कार में बैठे लोगों में से किसी का है या फिर किसी और का. खास बात यह है कि शव पुलिस की वर्दी में मिला है. गुमशुदा लोगों और कार की की तलाश के लिए सर्चिंग जारी है. इसके लिए पुलिस और बचाव दल ने दो ड्रोन भी लगाए हैं.
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया
घटना के संबंध में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जूना सोमवारिया से बड़े पुल की ओर आ रही सफेद रंग की कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और उल्टे हाथ की ओर से शिप्रा नदी में गिर गई. फिलहाल, गाड़ी का नंबर और इसमें सवार लोगों की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि रामघाट पर पानी का बहाव काफी तेज है, जिससे कार को खोजने में दिक्कतें आ रही है. नगर निगम, होमगार्ड, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. जल्द ही गोताखोर और होमगार्ड नदी में उतरकर कार और उसमें सवार लोगों की तलाश करेंगे.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया
हादसे के चश्मदीद अमन गोयल ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन के साथ स्कूटी से गणेश विसर्जन के लिए आ रहे थे. यहां बेरिकेडिंग नहीं थी, इसलिए वे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार क्रेटा कार आई. चालक ने रफ्तार नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी पिलर से टकराने के बाद सीधे नदी में जा गिरी.
कार और लोगों की तलाश में जुटी हैं. टीमें
पुलिस ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नगर निगम और होमगार्ड की टीमों को मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू टीम नाव और गोताखोरों की मदद से कार और सवार लोगों की तलाश में जुटी हैं. लगातार बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. वहीं, गणपति विसर्जन के चलते घाट पर भारी भीड़ मौजूद रही, जिससे रेस्क्यू टीमों को ऑपरेशन चलाने में दिक्कतें आ रही है.