Weather Update: उत्तर भारत में मानसून की वापसी के बावजूद एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर मध्य प्रदेश तक कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. इसका सबसे ज्यादा असर पहाड़ी राज्यों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में देखने को मिल रहा है, जहां कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जबकि झारखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. हालांकि, उत्तर प्रदेश और बिहार में फिलहाल मौसम ने कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव की आशंका बनी हुई है.
दिल्ली में मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, कुछ इलाकों में उमस अभी भी बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों, खासकर गुरुग्राम से सटे इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. विभाग का कहना है कि 10 सितंबर तक दिल्ली में बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है.
यूपी-बिहार में फिलहाल राहत
उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले कुछ दिनों से बारिश थमी हुई है. यूपी में आज भी गर्मी का दौर जारी रह सकता है. वहीं, बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों से आने वाले पानी के चलते कुछ निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल में आज गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, मंडी और सिरमौर जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने पहाड़ों की यात्रा करने वालों को सतर्क रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़े: प्रभु का दास, कभी नहीं होता उदास: दिव्य मोरारी बापू