Weather Update: अक्टूबर का आखिरी हफ्ता शुरू होते ही देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. उत्तर भारत में सुबह और शाम की ठंड अब साफ तौर पर महसूस की जाने लगी है, जबकि दक्षिण भारत के कई राज्यों में आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के 30 अक्टूबर के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिणी क्षेत्रों में चक्रवाती प्रणाली के असर से कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
उत्तर भारत में सर्दी की दस्तक
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के कई हिस्सों में अब सर्दी की शुरुआती दस्तक महसूस हो रही है. सुबह और देर शाम हल्की ठंडक के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह हल्का कोहरा या धुंध देखने को मिल सकता है. हालांकि दिन में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. हवा की गुणवत्ता “खराब” श्रेणी में रहने की संभावना जताई गई है, इसलिए सुबह की वॉक या आउटडोर गतिविधियों के दौरान सतर्क रहना बेहतर रहेगा.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, दक्षिण भारत में मौसम का रुख पूरी तरह बदल गया है। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं. समुद्र के ऊपर विकसित हो रहे चक्रवाती सिस्टम के चलते अगले 24 घंटे इन राज्यों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है.
पहाड़ों में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. इससे वहां के पर्यटक स्थलों की खूबसूरती तो बढ़ी है, लेकिन इसके साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है सुबह और रात के समय ठंडक बढ़ने लगी है.
यूपी और पूर्वोत्तर में बारिश की संभावना
यूपी के पूर्वी जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. वहीं, पूर्व और पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय और नागालैंड में भी बिजली गिरने और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़े: लापरवाहीः क्रूज जहाज ने ऑस्ट्रेलियाई महिला को लिजर्ड द्वीप पर छोड़ा, हुई मौत, जांच में जुटी AMSA

