Bihar Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े जारी, जानिए किस जाति में कितनी आबादी

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Caste Census: बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. सोमवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट जारी की. अधिकारियों के मुताबिक जाति आधारित जनगणना में बिहार कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बताई गई है. आइए जानते हैं किस जाति की कितनी जनसंख्या है.

जानिए किस जाति में कितनी आबादी!
सोमवार को बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा गेम खेलते हुए जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जारी आकड़ों के मुताबिक राज्य में राजपूत की आबादी 3.45%, यादव 14%, भूमिहार 2.86%, ब्राह्मण 3.65% और नौनिया 1.9 फीसदी हैं. बिहार जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के अनुसार, पिछड़ा वर्ग (3,54,63,936) 27.12 फीसदी, अति पिछड़ा वर्ग (4,70,80,514) 36.01 प्रतिशत, अनुसूचित जाति (2,56,89,820) 19.65 फीसदी, अनुसूचित जनजाति (21,99,361) 1.68 प्रतिशत और अनारक्षित (2,02,91,679) 15.52 फीसदी हैं.

इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा-

जानिए किस धर्म में कितने!
जातीय जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में हिंदू 81.99 फीसदी, मुस्लिम 17.70 प्रतिशत, ईसाई 0.05 फीसदी, सिख 0.011 प्रतिशत, बौद्ध 0.0851 फीसदी, जैन 0.0096 फीसदी, और अन्य धर्म 0.1274 प्रतिशत हैं. इसके अलावा 0.0016 फीसदी लोगों का कोई धर्म नहीं हैं. आंकड़ों के अनुसार बिहार में हिन्दुओं की आबादी सबसे अधिक है. हिन्दुओं की कुल संख्या 107192958 है.

इसको लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा-

ये भी पढ़ेंः दीपावली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, हर गांव के चौराहों पर मिलेगी सरकारी बस

Latest News

ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आहट, ताजा आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

President Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश में 'स्वर्ण युग' लाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन...

More Articles Like This

Exit mobile version