Haryana Politics: सीएम मनोहर लाल ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन होगा नया मुख्यमंत्री!

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Manohar Lal Khattar Resign: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर बीजेपी-जेजेपी (BJP-JJP) का गठबंधन लगभग टूट गया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है. मनोहर लाल खट्टर के साथ पूरे मंत्रिमंडल ने भी इस्तीफा दिया.

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही सीएम खट्टर और अपनी दोस्ती की कहानी सुनाई थी और बताया था कि दोनों एक समय बाइक पर साथ घूमते थे. आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक मंगलवार 11:00 बजे चंडीगढ़ में हरियाणा निवास में हुई.

इस बैठक में बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री मौजूद रहे. इस बैठक के मुख्यमंत्री खट्टर समेत पूरी कैबिनेट ने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया है. आज दोपहर 1 बजे हरियाणा में नई सरकार का गठन होगा. अब नई सरकार का सीएम मनोहर लाल खट्टर होंगे या फिर कोई और होगा ये देखने वाली बात होगी.

जानिए किसके पास कितनी सीटें

गौरतलब है कि 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों में से 40 सीटें जीती थी. लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी. कांग्रेस को जहां 31 सीटें मिली थी. वहीं, जनता जननायक पार्टी (JJP) को 10 सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.

यह भी पढ़ें: ED Raid In Jharkhand: कांग्रेस की महिला विधायक Amba Prasad के कई ठिकानों पर ED की रेड

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version