‘स्वार्थी लोगों के टकराव से बना है इंडिया गठबंधन…’, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर हमला

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव कुछ ही महीनों बाद होने को हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल तैयारियों में लग गए हैं. इस आम चुनाव में 28 विपक्षी दलों वाले इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच में मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा. बीजेपी अपने कैंडिडेट की लिस्ट बनाने में लगी है तो वहीं, इंडिया गठबंधन में अभी सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी है. बीजेपी के नेताओं का कहना है इस महागठबंधन का मुख्य उद्देश्य है किसी तरीके से बीजेपी को हटाना. इस कड़ी में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष वाले गठबंघन को स्वार्थ का गठबंधन बताया है. आईए जानते हैं उन्होंने क्या कहा…

ये महज स्वार्थ का गठबंधन

आपको बता दें कि INDIA गठबंधन के संयोजक बनाने को लेकर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “जब स्वार्थों का टकराव होता है और स्वार्थी गठबंधन बनता है तब तो ये वाजिब है. वहां ममता बनर्जी हैं, राहुल गांधी के समर्थक भी हैं. मैंने सुना है कि उद्धव ठाकरे को भी लोग प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं. इस स्वार्थी और मोदी विरोधी गठबंधन का एक ही काम है कि हम किसी प्रकार से सत्ता में आए और मोदी को रोंके. कोई वैकेंसी नहीं है 2 महीने के लिए इनकी नौटंकी चलने दीजिए देश को देखने दीजिए.”

विपक्षी गठबंधन में सब ठीक नहीं चल रहा

आपको बता दें कि इन दिनों इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को संंयोजक बनाने की चर्चाएं तेज हैं. पिछले दिनों ये भी खबरे आईं थी कि अगली होने वाली विपक्षी एकता वाली बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है. दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली में हुई इस गठबंधन की बैठक के बाद से बिहार के सीएम नीतीश कुमार नाराज चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वह पीएम पद के उम्मीदवार के प्रस्ताव को लेकर नाराज हुए थे. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम को पीएम पद के उम्मीदवार के लिए आगे किया था. इसका समर्थन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी किया था.

यह भी पढ़ें: ‘बंगाल में खत्म हो गया है लोकतंत्र…’, ईडी अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर बोले गिरिराज सिंह

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version