BJP से आगे निकली कांग्रेस! यहां सासंद से एक दिन पहले विधायक ने कर दिया भूमिपूजन; जानिए फिर क्या हुआ

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे सियासी गहमागहमी तेज होती जा रही है. इस वक्त प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट इंदौर की राऊ विधानसभा से बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का अजब गजब कारनामा सामने आया है. बता दें कि यहां जिस सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन आज यानी 7 सितंबर को राऊ से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा और यहां के सांसद को करना था, उसे कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता व विधायक जीतू पटवारी ने 6 सितंबर को ही कर डाला. जिसके बाद से यहां राजनीति में हलचल मच गई है. जानिए पूरा मामला…

बीजेपी आज कर रही भूमि पूजन
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को विकास कार्यों की श्रेय खुद लेने की होड़ मची हुई है. यह होड़ इस कदर मच गई है कि रंगवासा पंचायत एवं सिंदौड़ा पंचायत होते हुए नावदा पंचायत तक सीसी रोड के निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम को जहां आज भाजपा सांसद शंकर लालवानी, राऊ से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा कर रहे हैं. उसे कांग्रेस विधायक जीती पटवारी ने एक दिन पहले खुद ही समर्थकों के साथ कर डाला.

जानिए कौन हैं जीतू पटवारी
दरअसल, राऊ विधायक जीतू पटवारी ने इस समय कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता बन चुके हैं. उनके तेवर कई मौको पर देखने को मिल रहे हैं. यहां बीजेपी 7 सितंबर को भूमि पूजन की तैयारी कर रही थी, उधर कांग्रेस नेता और विधायक जीतू पटवारी ने एक दिन पहले ही चौका मार दिया और सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘6 सितंबर को राऊ विधानसभा में 7 करोड़ 78 लाख 58 हजार की लागत से राऊ रंगवासा सिंदौड़ा, नावदापंथ मार्ग सीमेंटीकरण मार्ग की लंबाई 5.20 किमी का भूमि पूजन विधायक जीतू पटवारी और वरिष्ठजनों द्वारा किया जा रहा है, आप सभी परिवारजन आमंत्रित हैं ‘. फिर क्या अपने समय पर जीतू पटवारी ने भूमिपूजन कर डाला…

जानिए पटवारी के भूमि पूजन पर बीजेपी ने क्या कहा
मीडिया से चर्चा के दौरान राऊ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा ने कहा कि ‘7 सितंबर को तय समय 11.30 बजे ही हम विधिवत भूमि पूजन करेंगे. सारी प्रक्रिया हमने की है, टेंडर हमने मंजूर करवाएं है. मुख्यमंत्री जी से हम मिलकर आए. पूरा प्रस्ताव हमने तैयार किया. पंद्रह साल से जीतू पटवारी क्षेत्र में राजनीति कर रहे हैं, पत्र लिखने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया. वे अब ओछी राजनीति कर रहे हैं.’

जीतू पटवारी ने लगाया ये आरोप
कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता जीतू पटवारी ने कहा कि ‘ये श्रेय नहीं छोटेपन की लड़ाई है’. इसी रोड का भूमि पूजन सरकार सांसद जी कर रहे हैं. उनका भी सम्मान है, कोई आलोचना नहीं है, लेकिन हुआ ये है कि मुझे अधिकारियों ने कहा कि सर आपको नहीं आना है. मैंने पूछा कि मुझे क्यों नहीं आना है तो अधिकारियों ने बताया कि सांसद जी अकेले ही करेंगे. मैंने कहा कि मैं विधायक हूं. रोड मैंने मंजूर करवाई. कहने लगे की हम क्या करें, सरकार का अपना प्रेशर है. मैंने कहा कि कोई बात नहीं, प्रेशर है तो हम पहले ही घर-घर जाकर कह देंगे, क्योंकि ठेकेदार को भी मैं लेकर आया. मैंने ही ये सब करवाया, आप लोग इसे छुपा नहीं सकते. ये श्रेय की लड़ाई नहीं है, छोटेपन की लड़ाई है. सरकारी कार्यक्रम में विधायक क्यों नहीं होना चाहिए ?

ये भी पढ़ेंः PM Modi MP Visit: जन्मदिन से पहले मध्य प्रदेश आएंगे पीएम मोदी, देंगे ये बड़ी सौगात

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version