Nitish Kumar Apologizes: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सदन में दिया गया बयान लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. इन सबके बीच सुशासन बाबू ने लड़का-लड़की वाले विवादित बयान और सेक्स ज्ञान को लेकर माफी मांग ली है. आइए बताते हैं बिहार सीएम ने इस मामले में क्या कहा.
नीतीश कुमार ने मामले में दी सफाई
दरअसल, नीतीश कुमार ने मामले में सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने तो बस महिलाओं की शिक्षा की बात की थी. मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. अगर बयान गलत लगा तो मांफी मांगता हूं. मैं अपना बयान वापस लेता हूं.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निंदा करने वालों का अभिनंदन करता हूं.’
यह भी पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण के चक्कर में खुद का कंट्रोल खो बैठे सुशासन बाबू, गंदी बात किसकी संगत का असर?
क्या पलट गए पलटू चाचा?
आपको बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग और बीजेपी समेत कई राजनितिक दलों ने इस बयान का विरोध किया और माफी मांगने को कहा. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माफी मांगी है. आपको याद होगा की बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब विपक्ष में थे, तो उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू चाचा का नाम दिया था. सदन पर सेक्स एजुकेशन पर खुल्लम खुल्ला सुशासन बाबू के माफी मांगने पर नीतीश कुमार को पलटू चाचा भी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- UP News: दिवाली से पहले होगा योगी कैबिनेट का विस्तार? सीएम ने की राज्यपाल से मुलाकात