UP कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये चेहरे! दिल्ली के दौरे पर CM योगी, हाईकमान से करेंगे मुलाकात

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi Delhi Visit: उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई. आज सीएम योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली के दौरे पर हैं. यहां पर उनका बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से शाम साढ़े छह बजे और गृह मंत्री अमित शाह से रात 10 बजे मिलने का कार्यक्रम है. बुधवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से योगी कैबिनेट के विस्तार की चर्चा तेज है.

दरअसल, पिछले कई महीनों से योगी कैबिनेट के विस्तार की बातें सामने आ रही हैं. बावजूद इसके किसी ना किसी वजह से मामला टलता गया. अब सीएम योगी आदित्यना आज नई दिल्ली के दौरे पर हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है.

इन चेहरों पर लग सकती है मुहर
खबरों की मानें तो अगर योगी कैबिनेट का विस्तार होता है तो मंत्रिमंडल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर का नाम तय माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार ओपी राजभर के साथ योगी कैबिनेट में घोसी विधानसभा सीट से उपचुनाव हारे दारा सिंह चौहान भी शामिल हो सकते हैं इतना ही नहीं सुभाष यदुवंश के साथ एक-दो नामों पर और चर्चा है.

यह भी पढ़ें: ‘मैं मोदी हूं, मुझे मोदी जी कहकर ना बुलाएं’, BJP संसदीय दल की बैठक में पीएम का संदेश, जानिए मायने

बीजेपी की ये है तैयारी
जानकारों का मामना है कि लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार राज्य में जातिगत और क्षेत्रीय आधार पर कई लोगों को समायोजित करने का प्रयास हो सकता है. वहीं, अगर खबरों की मानें तो अगर दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो उन्हें दिनेश शर्मा की राज्यसभा भेजे जाने के बाद खाली हुई सीट से विधानपरिषद भेजा जा सकता है. कुल मिलाकर बीजेपी की कोशिश यही है कि कैबिनेट विस्तार को जल्द पूरा कर लिया जाए.

कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर अपने सहयोगी दलों के साथ मंथन करेगी. सीट शेयरिंग के फार्मूले को तय करने के बाद बीजेपी दमखम के साथ मिशन 80 को पूरा करने के लिए उतरेगी. बीजेपी अभी से लोकसभा चुनाव को लेकर संजीदा हो गई है. इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी का आने वाले 1 महीने में 4 दौरे होने को हैं.

Latest News

12 October 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version