UP: CM योगी ने सफाई कर्मचारियों और संविदाकर्मियों के लिए किया बड़ा ऐलान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः यूपी में सफाई कर्मचारियों और संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने मंगलवार को कहा कि हम लोग प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी और संविदा के कर्मचारियों के लिए एक व्यवस्था करने जा रहे हैं. संविदा कर्मियों की सैलरी अब आउटसोर्सिंग कंपनी नहीं देगी. सरकार का कॉरपोरेशन सीधे उनके अकाउंट में पैसा देगा.

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप याद करिए, जो लोग श्री राम को गाली देते हैं. वह भगवान वाल्मीकि का अपमान करते हैं और जो भगवान वाल्मीकि का अपमान करते हैं, वह भगवान राम का भी अपमान करते हैं.

ये सफाई कर्मचारी नहीं, बल्कि सफाई का आधार हैः सीएम योगी

वहीं, सीएम योगी ने सोमवार को ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और किट वितरित किया. मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए कहा कि 33,000 से ज़्यादा जन समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे दूसरों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अक्सर अपने स्वास्थ्य से समझौता करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि ये सफ़ाई कर्मचारी नहीं, बल्कि सफ़ाई का आधार हैं, ये हम सभी को सफ़ाई से जुड़ने का आह्वान करते हैं. ये अपनी सेहत से समझौता कर दूसरों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं.

सफाई कर्मचारियों को मिलेगा ‘आयुष्मान भारत कार्ड

सीएम योगी ने घोषणा किया कि वे सभी सफाई कर्मचारियों को 5 लाख रुपये के ‘आयुष्मान भारत कार्ड’ वितरित करेंगे. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में यह आदेश भी जारी होने वाला है, जिसमें 16,000 से 20,000 रुपये सीधे सफाई कर्मचारियों के खातों में हस्तांतरित किए जाएंगे. हम सभी सफाई कर्मचारियों को पांच लाख रुपये के आयुष्मान भारत कार्ड वितरित करेंगे.

Latest News

लखनऊ पहुंचे Pawan Singh के ससुर, बोले, ‘सीएम योगी ही दिला सकते हैं इंसाफ

Pawan Singh Jyoti Singh: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब...

More Articles Like This