एशिया कप से पहले आई बड़ी खबर, Shubman Gill हुए टीम से बाहर! जानें वजह

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस समय बीमार हैं और वो फिलहाल आराम कर रहे हैं. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा कि वो मैदान पर खेलने नहीं उतर पाएंगे. जिसके कारण वो इस हफ्ते से बेंगलुरु में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

बीसीसीआई ने गिल को बनाया था कप्तान

दलीप ट्रॉफी के नॉर्थ जोन टीम का ऐलान करते बीसीसीआई ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया था. हालांकि, उनकी तबीयत खराब होने के कारण मैनेजमेंट को बदलाव करना पड़ा. शुभमन गिल के टीम से बाहर होने के बाद अंकित कुमार टीम की अगुवाई करेंगे. सेलेक्टर्स ने पहले से ही शुभमन गिल के बैकअप के तौर पर शुभम रोहिल्ला को स्क्वॉड में शामिल किया था.

28 अगस्त से शुरू होगी दलीप ट्रॉफी (Asia Cup 2025)

बता दें कि 28 अगस्त से 15 सितंबर तक दलीप ट्रॉफी का आयोजन बेंगलुरू में होगा. नॉर्थ जोन का पहला मुकाबला ईस्ट जोन से बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा. ऐसे में अगर शुभमन गिल फिट हो भी जाते हैं, तो मुश्किल ही है कि वो पूरा टूर्नामेंट खेल पाएंगे, क्योंकि वो 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं.

इंग्लैंड दौरे से लौटे हैं शुभमन गिल

हाल ही में शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे से लौटे हैं. यहां उनकी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की 5 टेस्ट मैचों में कुल 754 रन बनाए थे. उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखते हुए उन्हें एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम में उपकप्तान बनाया गया है.

नॉर्थ ज़ोन को लगा बड़ा झटका

शुभमन गिल के बाहर होने से नॉर्थ ज़ोन को बड़ा झटका लगा है. अब सबकी निगाहें उपकप्तान अंकित कुमार पर होंगी. वहीं, गिल की नजरें फिट होकर एशिया कप में भारतीय टीम के लिए मजबूती से वापसी करने पर होंगी.

ये भी पढ़ें- टी-20 सीरीज के लिए नीदरलैंड टीम का ऐलान, 30 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी मैच

Latest News

राँची में अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का हुआ आयोजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए पद्मश्री अशोक भगत

राँची। गणपत राय इंडोर स्टेडियम, राँची में अंडर-23 सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको एवं महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025...

More Articles Like This

Exit mobile version